प्रदेश में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी की जाएगी। इस संबंध में खाद्य विभाग ने भोपाल, इंदौर और उज्जैन कलेक्टर को छोड़कर गाइडलाइन जारी कर दी है। एक केंद्र पर रोज 9 किसानों को एसएमएस भेज कर रबी फसल की खरीदी होगी। इसके तहत पहली पाली में 6 किसानों को और दूसरी पाली में 3 किसानों को बुलाया जाएगा। लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। गेहूं उत्पादन केंद्रों में केवल उन्हीं किसानों को अनुमति दी जाएगी जिनके मोबाइल पर खाद्य विभाग ने उस दिन आने की सूचना भेजी है। उत्पादन केंद्रों पर जाने के रास्ते पर पुलिस व्यवस्था भी की जाएगी। अगर किसान किसी कारण से तय तारीख पर उपार्जन केंद्र पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उन्हें जल्द ही अवसर दिया जाएगा।
उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों और कर्मचारियों के बीच कम से कम 3 मीटर का फासला रहेगा ।खरीदी केंद्रों पर सभी को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।