इंदौर में एक ही दिन में 206 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार, भोपाल में पांचवीं माैत, मरीजाें की संख्या 160 पहुंची

 इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 569 पर पहुंच गई है। दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में 141 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कुछ संभाग के दूसरे जिलों के भी हो सकते हैं। इसके अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में 65 नए मरीज मिले हैं। हालांकि जिन मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे, वे सभी पहले से ही क्वारैंटाइन में हैं। बल्क में भेजे गए सैंपल के कारण पॉजिटिव मरीजों का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है। इस संक्रमण के कारण मरने वालों की तादाद भी बढ़ी है। मंगलवार को ही स्वास्थ्य विभाग ने दो मरीजों की मौत की पुष्टि की। इनमें सिद्धिपुरम कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष हैं, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट 8 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। वहीं, सांवरिया नगर निवासी 49 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट 13 अप्रैल को मिली।


एम्बुलेंस तक नहीं मिली, स्कूटी पर शव लिए घूमते रहे


इंदौर में मरीमाता क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय पांडुराव चांदवे करीब 8-10 दिन से बीमार थे, उन्हें सर्दी-जुकाम भी था। सोमवार को परिजन उन्हें लेकर एमवायएच की फ्लू ओपीडी में पहुंचे थे। परिजन का आरोप है कि एक्स-रे लिया व दवाइयां देकर उन्हें घर भेज दिया गया। मंगलवार सुबह सांस में तकलीफ हुई तो वे मरीज को क्लॉथ मार्केट अस्पताल पहुंचे। बताया गया कि यहां इलाज नहीं होगा। एमवायएच के लिए एम्बुलेंस की बात गई तो उसकी व्यवस्था भी नहीं की गई। इसके बाद पांडुराव की भतीजी व अन्य परिजन उन्हें स्कूटी पर बैठाकर ही सीधे एमवायएच पहुंचे। पांडूराव की तब तक मौत हो चुकी थी। 


Popular posts
एसएमएस भेज एक केंद्र पर 9 किसानों से खरीदेंगे गेहूं
39 साल पहले शिवसेना ने कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी, बाल ठाकरे ने आपातकाल का समर्थन किया था
Image
प्रदेश के 25 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण, सरकार की तैयारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने जैसी, मगर अब भी मानने को तैयार नहीं
महाराष्ट्र में भाजपा ने लोकतंत्र खत्म करने का शर्मनाक काम किया, राज्यपाल ने मोदी-शाह के निर्देशों पर अमल किया: सोनिया
हिंदू का मतलब संघ परिवार; यही हिंसा, लिंचिंग और मस्जिद तोड़ने जैसे काम करते हैं: राजीव धवन