स्टेशन के सैनिटाइजर चैंबर में हर घंटे 500 से ज्यादा यात्री सैनिटाइज किए जा सकते हैं, यात्रियों को 3 घंटे पहले स्टेशन बुलाया जाएगा

ट्रेनों में सवार होने से पहले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाने वाले सैनिटाइजर चेंबर संजीवनी में से निकलते वक्त सैनिटाइज किया जाएगा। हर घंटे 500 से ज्यादा यात्रियों को इस चैंबर से गुजरते वक्त सैनिटाइज होंगे। हालांकि यात्रियों को 3 से लेकर 4 घंटे पहले ट्रेन में सवार होने स्टेशन बुलाया जाएगा, जिससे उन्हें सैनिटाइज करने के साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की जा सके।


रेल अधिकारियों का कहना है कि हम यात्रियों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखेंगे और उन्हें स्टेशन व ट्रेन में कोई संक्रमण न फैले, इसकी पूरे पूरे प्रयास किए जाएंगे। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, ऐसे में ट्रेनों के संचालन की संभावना कम है, लेकिन रेलवे अपनी तरफ से पुख्ता तैयारियां रखना चाहती है। 


यात्रियों को सैनिटाइज करना बड़ी चुनौती 


15 अप्रैल से सीमित संख्या में ट्रेनों को शुरू किए जाने की संभावनाओं को लेकर रेलवे में रायशुमारी अंतिम दौर में चल रही है। ऐसे में रेल अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि रेलवे स्टेशनो पर पहुंचने वाले यात्रियों को ही अच्छी तरह से सैनिटाइज कर दिया जाए तो संक्रमण को काफी हद तक फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि उसके बाद यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था को किस तरह क्रियान्वित किया जाए, इस पर रेल अधिकारियों में सहमति नहीं बन पा रही है। अधिकतर रेल अधिकारी इस बात से सहमत हैं कि यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग ट्रेन में सफर के दौरान स्टाफ तैनात करके की जाए। इससे समय की बचत होगी और जरूरत के मुताबिक यात्रियों को मदद भी प्रदान की जा सकेगी


Popular posts
39 साल पहले शिवसेना ने कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी, बाल ठाकरे ने आपातकाल का समर्थन किया था
Image
प्रदेश के 25 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण, सरकार की तैयारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने जैसी, मगर अब भी मानने को तैयार नहीं
एसएमएस भेज एक केंद्र पर 9 किसानों से खरीदेंगे गेहूं
महाराष्ट्र में भाजपा ने लोकतंत्र खत्म करने का शर्मनाक काम किया, राज्यपाल ने मोदी-शाह के निर्देशों पर अमल किया: सोनिया